प्रधानमंत्री से मांगने की जरूरत नहीं, बिन मांगे ही सब कुछ दे रहे : जयराम

Wednesday, Oct 12, 2022 - 11:17 PM (IST)

ऊना/चम्बा (सुरेन्द्र/काकू): प्रदेश में भाजपा के इस 5 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री 9वीं बार आ रहे हैं और कांग्रेस के कार्यकाल में कोई भी पीएम एक बार भी बहुत मुश्किल से आता था। इसलिए कांग्रेसी नेताओं का दर्द स्वाभाविक है। कांग्रेसी जो बोलना चाहते हैं वो बोलते रहें। यह बात ऊना व चम्बा में पीएम दौरे को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊना व चम्बा दौरे से कांग्रेसियों की परेशानी बढ़ी है। इससे पहले चम्बा में मुख्यमंत्री ने कहा कि आकांक्षी जिला चम्बा का प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। उनके दौरे से इस आकांक्षी जिले को आगे बढऩे के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिना मांगे ही सब कुछ दे रहे हैं। उनसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। वह मंच से घोषणाएं नहीं करते धरातल पर योजनाओं को शुरू करवाते हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को चम्बा चौगान में पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया। 

प्रतिभा के कहने से सफल या असफल नहीं होता दौरा
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के कहने से प्रधानमंत्री का कोई कार्यक्रम न तो असफल होगा और न सफल। विपक्ष के नेता हैं इन लोगों ने ऐसी ही बातें करनी हैं। कांग्रेस के नेताओं की परेशानियां आने वाले समय में बढ़ने वाली हैं क्योंकि सब लोग कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं। मोदी को हिमाचल के लोग दिल से प्यार करते हैं और उनके हिमाचल आने का मतलब है कि हिमाचल से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay