2022 तक हिमाचल के हर घर में होगा नल और जल : जयराम

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 09:57 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत अगस्त 2022 तक राज्य के शत-प्रतिशत प्रत्येक घरों को कार्यशील घरेलू नल कनैक्शन (एफएचटीसी) प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में भाग लेते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन को वर्ष 2019-20 में प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 57 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी की गई है, साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री से जल जीवन मिशन के तहत विभाग द्वारा प्रस्तावित 990 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार 47,000 रुपए की राशि प्रति एफएचसी निर्धारित की गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस राशि की सीमा को बढ़ाकर 85000 रुपए करने का आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश की भौगोलिक स्थित को ध्यान में रखते हुए 2.5 लाख रुपए प्रति हैक्टेयर से बढ़ाकर बिना सीएडी के 4 लाख रुपए तक का संशोधन करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सचिव जल शक्ति विभाग अमिताभ अवस्थी और जल शक्ति विभाग के प्रमुख अभियंता नवीन पुरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News