CM बोले-शीतकालीन प्रवास रस्म अदायगी नहीं, बुलाने पर हर बार आऊंगा कांगड़ा

Tuesday, Feb 11, 2020 - 03:53 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा के शीतकालीन प्रवास को बंद करने का उनकी सरकार का कोई इरादा नहीं है। दिल्ली चुनाव में प्रचार के चलते शीतकालीन प्रवास में देरी जरूर हुई है। उन्होंने कहा कि हालांकि वह शीतकालीन प्रवास को महज रस्म अदायगी नहीं मानते हैं। इसे किसी रस्म में बांधना उचित नहीं है। शीतकालीन सत्र की प्रथा खत्म करने को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा हिमाचल एक है। कांगड़ा में जितनी बार बुलाया जाएगा, वह आते रहेंगे और हर बार कांगड़ा जिला के विकास की बात करेंगे। जिला कांगड़ा का विकास किसी भी सूरत में नहीं रुकेगा।

उन्होंने कहा कि उनके कांगड़ा जिले के शीतकालीन प्रवास का पहला चरण 12 से 15 फरवरी और दूसरा चरण 18 से 20 फरवरी तक होगा। विधानसभा के बजट सत्र के ब्रेक के दौरान भी वह कांगड़ा सहित अन्य निचले जिलों के प्रवास पर आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पूरी सरकार के प्रचार में जाने संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में चुनिंदा मंत्री और विधायक ही प्रचार करने के लिए गए थे।

Vijay