गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर किला बाबा बेदी साहिब में नतमस्तक हुए CM जयराम

Sunday, Nov 24, 2019 - 07:14 PM (IST)

ऊना (अमित): गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सर्वजोत सिंह के नेतृत्व में किला बाबा बेदी साहिब में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर भी समारोह में शामिल हुए और गुरुद्वारा में माथा टेका।

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित चिंतपूर्णी और गगरेट की विधायक भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा अमरजोत सिंह बेदी जी ने सीएम जयराम सहित अन्य अतिथियों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित भी किया। इस दौरान बाबा सर्वजोत सिंह बेदी ने सीएम ने समक्ष हिमाचल में पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा देने सहित विभिन्न मांगें उठाईं।

इस दुराण समागम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि गुरु नानक देव जी के जीवन से एक नहीं अनेकों शिक्षाएं मिलती हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सरकार कुछ नया करने का प्रयास करेगी और जो मांगें उनके समक्ष आई हैं उन पर भी सरकार की ओर से अवश्य सहयोग किया जाएगा।

Vijay