J&K में धारा 370 हटाने पर क्या बोले CM Jairam, पढ़ें खबर

Tuesday, Aug 06, 2019 - 07:30 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): मुुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह स्वयं 4 वर्ष तक जम्मू-कश्मीर में रहे हैं। उन्होंने इस बात को महसूस किया है और अध्ययन किया है कि जम्मू-कश्मीर की धारा 370 वहां के लोगों को भारत के लोगों के साथ जुडऩे नहीं दे रही थी। वहां के लोगों के मन में यह सोच रही है कि हम भारत से अलग हैं। हमारा अलग संविधान है। इसलिए धारा 370 को खत्म करना काफी जरूरी था ताकि वहां के लोग अन्य भारत के लोगों के साथ जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एतिहासिक निर्णय लिया है।

जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था हिस्सा है और हिस्सा रहेगा

उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में भाजपा इस विषय को लेकर कहती रही कि एक देश में 2 संविधान, 2 निशान नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था हिस्सा है और हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर वर्तमान में एक व्यवस्थित ढंग से चीजों को संभालने व ठीक करने के लिए कदम उठाया गया है। उन्होंने लद्दाख के लोगों की मांग को पूरा किया गया।

Vijay