CM जयराम बाले-अटल जी की याद में करना चाहते हैं कुछ बड़ा, जनता दे सुझाव

Sunday, Aug 26, 2018 - 09:19 PM (IST)

मनाली: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल जी मनाली व हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में अटल की याद में कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं। जनता अपना सुझाव दे ताकि अटल जी हमेशा हमारी यादों में रहें। अटल बिहारी वाजपेयी को एक बहुमुखी व्यक्तित्व बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनेता होने के अतिरिक्त वाजपेयी एक उत्कृष्ट वक्ता, भावुक कवि और एक महान पत्रकार थे।

सरकार रोहतांग सुरंग को देगी अटल टनल का नाम
उन्होंने कहा कि हालांकि वे पिछले 12 वर्षों से सक्रिय सामाजिक जीवन से दूर थे लेकिन फिर भी लाखों लोगों ने वाजपेयी की अन्तिम यात्रा में भाग लिया, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है। अटल जी हमेशा हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे और कुल्लू जिले की प्रीणी में उनका घर है। उन्होंने कहा कि रोहतांग सुरंग अटल बिहारी वाजपेयी की देन है और प्रदेश सरकार इसका नाम अटल टनल रखने जा रही है।

Vijay