कोरोना के बढ़ते केस के बाद सख्ती को लेकर यह बोले सीएम जयराम

Friday, Jan 07, 2022 - 04:08 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर के कंदरोर में जनसभा के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, सभी को सावधानी बरतनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लंगरों में प्रतिबंध लगा दिया गया है, अब लंगर नहीं परोसे जाएंगे। इसके साथ ही होटल मालिकों को भी हिदायत दी है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखें, मास्क लगाकर रखें। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। उन्होंने पर्यटक और श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वह स्वयं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कल भी लगभग 500 के करीब केस हिमाचल प्रदेश में आए हैं, जिसको लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और आने वाले समय में और भी ज्यादा प्रतिबंध लग सकते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह जिला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह जिला है, उनका गृह विधानसभा क्षेत्र है यहां पर आज 210 करोड़ रुपए के लगभग शिलान्यास व उद्घाटन हुए हैं। उन्होंने कहा इस क्षेत्र में और भी कई कार्य है जिन्हें अभी पूर्ण करना बाकी है। 
 

Content Writer

prashant sharma