CM जयराम बोले-अनावश्यक उठाए जंजैहली मामले से आहत हूं मैं

Thursday, Apr 19, 2018 - 11:17 PM (IST)

मंडी: छत्तरी में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रवाद तथा टोपी की राजनीति के दिन अब समाप्त हो गए हैं। सरकार प्रदेश के प्रत्येक भाग तथा क्षेत्र का संतुलित एवं चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेगी। राज्य सरकार ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए छत्तरी में उपतहसील खोली है। कुछ राजनीतिक विरोधियों द्वारा क्षेत्र का विकास न देख पाने की स्थिति में जंजैहली मामले को अनावश्यक उठाया गया, जिससे मैं आहत हूं। राज्य सरकार प्रदेश के अनछुए क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेगी, जिसके लिए 50 करोड़ रुपए का बजट चिन्हित किया गया है। जंजैहली को पर्यटन की दृष्टि से ऐसे विकसित किया जाएगा जैसे प्रदेश के मनाली और शिमला में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र भी विकसित होगा। 

Vijay