डेढ़ वर्ष बाद सुंदरनगर में उतरा सीएम जयराम का हैलीकाॅप्टर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 11:41 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): हिमाचल प्रदेश के मंडी से ताल्लुक रखने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिले के सुंदरनगर में अपने 3 साल के कार्यकाल में डेढ़ साल से अधिक समय बाद आना हुआ है। मंडी में नगर निगम के चुनावों की चुनाव आचार संहिता के दौरान वायु मार्ग से मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हैलीकॉप्टर सुंदरनगर बहुतकनीकी कॉलेज के मैदान में लैंड हुआ और इसके उपरांत कोरोना महामारी को लेकर सुंदरनगर में जिस तरह से अचानक कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस विषय पर भी चर्चाएं जोर पकड़ गई हैं।

कहा जा रहा है कि भले ही चुनाव आचार संहिता के लगते ही सही सीएम को सुंदरनगर की याद तो आई अन्यथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हैलीकॉप्टर उड़कर सीधे सिराज वैली और मंडी में पहुंच कर ही उतरता रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हिमाचल प्रदेश के इससे पहले मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल और वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान लंबे अरसे तक सुंदरनगर से दूरी नहीं बना कर रखी थी, जिस तर्ज पर मंडी से ताल्लुक रखने वाले सीएम जयराम ठाकुर ने बनाई हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News