CM जयराम का ज्वालामुखी को बड़ा तोहफा, इस योजना को दिए 5 करोड़

Saturday, Oct 20, 2018 - 05:04 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी नगर के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्षों से चली आ रही मांग को मद्देनजर रखते हुए पेयजल योजना के लिए 5 करोड़ रूपए स्वीकृत किए है। यह पेयजल योजना ज्वालामुखी शहर के लिए स्वीकृत हुई है ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की भी पेयजल समस्या न होने पाए। गौरतलब है कि ज्वालामुखी की मौजूदा पेयजल योजना लगभग 25 साल पुरानी है जिसके कारण पेयजल योजना के अधिकांश पाईप गल सड़ गई है जिसकी वजह से पानी की लीकेज भारी पैमाने पर होती है यही कारण है कि ज्वालामुखी तक पानी पहुंच ही नहीं पाता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष स्थानीय विधायक व योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने यहां मांग रखी थी जिसे स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ रुपए ज्वालामुखी शहर की पेयजल योजना के लिए स्वीकृत किए है। आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता रोहित दुबे ने कहा कि ज्वालामुखी पेयजल योजना के लिए बजट का प्रावधान हो गया है शीघ्र ही टेंडर लगाकर काम शुरू करवाया जाएगा।

Jinesh Kumar