TMC पहुंचे सी.एम. जयराम, राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

Sunday, Oct 28, 2018 - 09:06 PM (IST)

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार सायं डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल टांडा का दौरा कर राष्ट्रपति के 29 अक्तूबर के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, विधायक अर्जुन ठाकुर और मुलख राज प्रेमी सहित जिला प्रशासन और महाविद्यालय प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति के दौरे की सरसरी रूपरेखा..
राष्ट्रपति 29 अक्तूबर को प्रात:10:30 बजे गग्गल पहुंचेंगे। उनके साथ सविता कोविंद भी कांगड़ा आएंगी। एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मिनिस्टर इन वेटिंग किशन कपूर राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। टांडा पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री, कुलपति और टांडा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। दीक्षांत समारोह प्रात: 11 बजे आरंभ होगा। राष्ट्रपति एक घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे। राष्ट्रपति एवं सविता कोविंद को हिमाचली रीति-नीति से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री, राज्यपाल के संबोधन के उपरांत राष्ट्रपति मुख्य संबोधन देंगे।

8 मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे गोल्ड मैडल
इस मौके राष्ट्रपति 8 मेधावी विद्यार्थियों को 11 गोल्ड मैडल प्रदान करेंगे। जिनमें से कुछ को एक से अधिक मैडल दिए जाने हैं। समारोह में कुल 110 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करने का कार्यक्रम है।

Vijay