दिल्ली पहुंचे CM जयराम, बजट से पहले केंद्र के सामने रखी ये डिमांड

Thursday, Jan 18, 2018 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेतली की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के सभी वित्त मंत्रियों की पूर्व बजट बैठक के दौरान एक डिमांड की। जिसमें उन्होंने कहा कि हिमाचल में औद्योगिक विकास के लिए टैक्स में 100 प्रतिशत छूट का प्रावधान होना चाहिए।


इसके अलावा आने वाले 5 सालों के लिए इस छूट को 50 प्रतिशत और 7 साल बाद इसे 7 प्रतिशत किया जाना चाहिए, ताकि पहाड़ी राज्य  भी औद्योगिक दृष्टि से विकसित हो सके। जयराम ने फ्रेट सब्सिडी योजना को पुनः शुरू करने की बात कही। इसके अलावा 75 प्रतिशत की दर से लगभग 5 करोड़ की परिवहन लागत की प्रतिपूर्ति के लिए भी आग्रह किया। सीएम ने राज्य को आपस में जोड़ने के लिए रेल लाइनों की बात को भी प्रमुखता से रखा। इस बैठक में डॉ श्रीकांत बालदी, मनीषा नंदा और सीएम के प्रधान सचिव भी मौजूद थे।