CM जयराम ने IIT मंडी मामले पर लिया कड़ा संज्ञान, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई (Video)

Thursday, May 31, 2018 - 12:45 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आई.आई.टी. मंडी प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोपों पर कड़ा संज्ञान लिया है। सराज विधानसभा क्षेत्र के कुथाह में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी मंगवा ली गई है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आई.आई.टी. पर राज्य सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं होता लेकिन इस संदर्भ में केंद्र से मामला उठाकर पूरी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आई.आई.टी. जैसे संस्थान में किसी भी तरह का गोलमाल नहीं होने दिया जाएगा और जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात उन्होंने सख्त लहजे में कही। 


बता दें कि पहले आई.आई.टी. के कर्मचारी सुजीत स्वामी ने मीडिया में आकर प्रबंधन पर चहेतों को लाभ पहुंचाने और मनमानी करने के आरोप लगाए और उसके बाद मैनेजर इन्फ्रास्ट्रक्चर कर्नल देवांग नाईक ने इन आरोपों का मीडिया में आकर खुलासा किया। हालांकि सांसद राम स्वरूप शर्मा भी इस मामले में मानव संसाधन मंत्रालय को पत्र लिखकर सी.वी.सी. जांच करवा रहे हैं और वह कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर वह आगामी कार्रवाई करेंगे लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस मामले में संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई की बात कही है।
 
 

Ekta