CM जयराम के कार्यक्रम में न्यायालय व सरकारी आदेशों की उड़ रही धज्जियां (Video)

Thursday, Nov 01, 2018 - 06:41 PM (IST)

सोलन(चिन्मय) : सोलन में सरकारी नियमों और न्यायालय के आदेशों की धज्जियां जोरों शोरों से उड़ाई जा रही है। हद तो यह है कि सोलन के पाईन ग्रोव स्कूल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कार्यक्रम था और उसी कार्यक्रम के दौरान सरकारी फरमानों को ठेंगा दिखाकर थर्माकोल की प्लेटों को उपयोग में लाया गया। बता दें कि हिमाचल में थर्माकोल पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि हिमाचल को प्रदुर्शन मुक्त बनाया जा सके। इसके लिए महाबली दलीप सिंह राणा को ब्रेंड अम्बेसडर भी बनाया गया है लेकिन इस घटना को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकारी फरमानों को कोई गम्भीरता से नहीं ले रहा है। यहां तक कि जिस मुख्यमंत्री ने पॉलिथीन और थर्माकोल को बंद करने का ऐलान किया था उसी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उनके आदेशों की अवमानना होती रही। अब देखना यह होगा कि इस घटना पर पुलिस और प्रशासन क्या कार्रवाई अमल में लाता है।

kirti