सीएम जयराम ने रावी नदी में विसर्जित की मिंजर, ऐतिहासिक मिंजर मेला संपन्न

Sunday, Jul 31, 2022 - 11:03 PM (IST)

चम्बा (काकू): ऐतिहासिक मिंजर मेले का रविवार को विधिवत समापन हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समापन समारोह के अवसर पर अखंड चंडी महल से मंजरी बाग तक निकाली शोभयात्रा में भाग लिया और रावी नदी में मिंजर को प्रवाहित किया। मुख्यमंत्री ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित स्थानीय लोगों, नाट्य दलों, बजंतरियों, पुलिस व गृह रक्षक बैंड और पर्यटकों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा की अगवानी की। उन्होंने लाल कपड़े में बंधे नारियल, सिक्के और फल आदि से तैयार मिंजर रावी नदी में प्रवाहित की।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक चम्बा चौगान में कुश्ती मुकाबलों का आनंद लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ. हंसराज, मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल, विधायक पवन नैय्यर, कृषि उपज विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डीएस ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, डीसी चम्बा दुनी चंद राणा और जिला के प्रमुख जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री के साथ शोभायात्रा में शामिल रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay