बोर्डों-निगमों में तैनाती को लेकर CM जयराम ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें खबर

Saturday, Nov 03, 2018 - 10:58 PM (IST)

रामपुर बुशहर: मुख्यमंत्री रिकांगपिओ से सड़क मार्ग द्वारा शिमला जाते हुए रामपुर में कुछ समय के लिए रुके। इससे पूर्व उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश की डेढ़ लाख गृहिणियों को गैस चूल्हे बांटे जाने हैं। योजना प्रारंभ होने के 4 माह के भीतर ही 30 हजार लोगों को अब तक इस योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हिमाचल देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां हर घर में गैस चूल्हा होगा।

उन्होंने बताया कि अभी बोर्डों-निगमों में तैनाती का कोई इरादा नहीं। इसमें संगठन से भी विचार-विमर्श करना होता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने लोगों के घरद्वार पर समस्या सुलझाने के लिए जनमंच कार्यक्रम शुरू किया है। अब तक 5 जनमंचों में 15 हजार से अधिक लोगों के मामले सुलझा लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा रूसा के धन को लेकर की गई टिप्पणी के पीछे कुछ टैक्नीकल पहलू थे लेकिन अब मामला सुलझ रहा है।

Vijay