स्वतंत्रता दिवस पर सीएम जयराम ने कर्मचारियों को दिया 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते का तोहफा

punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 12:30 PM (IST)

मंडी : हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मंडी के सेरी मंच पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कर्मचारियों व पेंशनर्स को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की 6 प्रतिशत किश्त देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के 4 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा, इससे राज्य सरकार के खजाने पर 450 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के लिए संवेदनशील है। कोविड संकट के बावजूद सरकार कर्मचारियों के हित में कदम उठाने को हर वक्त तैयार रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी महासंघ का गठन किया है, जल्द ही जेसीसी की बैठक को बुलाया जाएगा। बैठक में कर्मचारियों के हितों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। 

सीएम ने कहा कि पेंशनरों की लंबित समस्याओं को भी जल्द निपटाया जाएगा। सीएम ने बीपीएल परिवारों को मिल रहे लाभ में इजाफा करने का ऐलान भी किया। साथ ही मंडी नगर निगम को भी बजट उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के 3 साल में से डेढ़ साल का  कोविड संकट में निकला है। बावजूद इसके सरकार ने विकास कार्यों को भी तवज्जो दी। इस दौरान प्रदेश में लगभग 4000 करोड़ के शिलान्यास व उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किए गए ताकि विकास प्रभावित न हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News