सी.एम. जयराम ने सत्ती की मांगों को पूरा कर लगाई घोषणाओं की झड़ी

Sunday, Mar 25, 2018 - 01:48 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले ऊना दौरे के दौरान घोषणाओं की झड़ी लगा दी। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की तमाम मांगों को त्वरित पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक-एक मांग को पढ़कर उस पर अपनी स्वीकृति की मोहर लगाई। मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय ऊना में निर्मित होने वाले मदर चाइल्ड हैल्थ केयर सैंटर को 20 करोड़ रुपए देने, बसदेहड़ा पी.एच.सी. को पदोन्नत कर सी.एच.सी. बनाने तथा वहां ब्लॉक मैडीकल ऑफिस बनाने, बसदेहड़ा में गवर्नमैंट कालेज के लिए जमीन उपलब्ध होने पर भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए, संतोषगढ़ व छतरपुर ढाडा गांव को हरोली ब्लॉक से हटाकर ऊना ब्लॉक में शामिल करने, 500 करोड़ रुपए की लागत से पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर के निर्माण के लिए तत्काल औपचारिकताएं पूरी करने, ऊना हलके में 10.35 करोड़ रुपए की लागत से 25 सिंचाई व पेयजल ट्यूबवैल स्थापित करने, भभौर साहिब सिंचाई जल योजना के पुर्नोद्वार के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि देने, बसदेहड़ा व अप्पर देहलां के स्टेडियमों को लिए एक-एक करोड़ रुपए की राशि देने को ऐलान किया।

संतोषगढ़ में 3.74 करोड़ से हल होगी वोल्टेज की समस्या 
इसके अलावा उन्होंने मैहतपुर-बसदेहड़ा में भूमि चयन के साथ ही आई.टी.आई. के भवन का निर्माण करने, ऊना की 30 किलोमीटर लम्बी सड़कों की दशा सुधारने के लिए 2.15 करोड़ रुपए जारी करने, मैहतपुर-बसदेहड़ा में बिजली की वोल्टेज की समस्या को खत्म करने के लिए 2.17 करोड़ रुपए, संतोषगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में बिजली वोल्टेज समस्या के समाधान के लिए 3.74 करोड़ रुपए, सांसद आदर्श ग्राम देहलां में बिजली के अपग्रेडेशन के लिए 45 लाख रुपए, क्षेत्र के कुछ और गांवों में विद्युतीकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु 1.63 करोड़ रुपए, बहडाला और बसदेहड़ा स्कूल को आदर्श स्कूल बनाने के लिए 40-40 लाख रुपए, बसोली प्लस 2 स्कूल में साइंस कक्षाएं चलाने, सासन व झोड़ोवाल मिडिल स्कूलों को 10वीं करने सहित कई अन्य विकास योजनाओं का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ती ने मांगें रखी हैं, ऐसे में वह हर मांग को पूरा करेंगे। 

Punjab Kesari