CM जयराम ने किया ऐलान, शहीद विजय कुमार के परिवार की हरसंभव मदद करेगी सरकार

Saturday, Aug 04, 2018 - 07:39 PM (IST)

शिमला (राजीव): जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हुए जिला बिलासपुर के नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के माकड़ी गांव के विजय कुमार की शहादत पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गहरा दु:ख जताया है और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने शहीद के परिजनों को सरकार की तरफ से हरसंभव मदद देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद विजय कुमार का योगदान देश को हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों की मदद के लिए सरकार की तरफ से जो भी मदद की जाती है वो दी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए विजय कुमार
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिला के सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हिमाचल के बिलासपुर जिला के नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत माकड़ी के उटपर गांव के जवान विजय कुमार शहीद हुए हैं। 33 वर्षीय विजय पुत्र रणजीत सिंह वर्ष 2001 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी पत्नी मेनका और बेटे निशांत (8) व सुशांत (5) नंगल में रहते हैं। विजय घर में छुट्टी काटने के बाद 24 जुलाई को ही ड्यूटी पर लौटे थे। सेना की 87 आम्र्ड में तैनात गनर ऑप्रेटर विजय दिसम्बर, 2019 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

Vijay