मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग से किया SDM कार्यालय का उद्घाटन

Sunday, Jul 30, 2017 - 01:33 AM (IST)

इन्दौरा (आशीष शर्मा): इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र की चिर लंबित मांग को आखिरकार मुख्यमंत्री ने पूरा कर क्षेत्र के लोगों को एस.डी.एम. कार्यालय की सौगात दी है। इन्दौरा विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा भले ही प्रदेश में हो रही बारिश की भेट चेढ़ गया लेकिन जिलाधीश कांगड़ा सी.पी. वर्मा ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग पर ऑनलाइन इन्दौरा में एस.डी.एम. कार्यलय का शुभारम्भ करवा दिया। इसी के साथ 1 करोड़ रुपए की लागत से बनी ढांगू पुलिस चौकी के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर  नूरपुर के एस.डी.एम. आबिद हुसैन सादिक और जिला कांगड़ा के एस.पी. रमेश छाजटा मौजूद रहे। इन्दौरा बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री की जनसभा जब स्थगित हुई तो मुख्यमंत्री को सुनने के लिए आए जनसैलाब को सम्बोधित करने के मौके का मंडल कांग्रेस के नेताओं ने पूरा लाभ उठाया। 



जिलाधीश ने क्षेत्र के लोगों को दी बधाई 
इन्दौरा मंडल कांग्रेस व युकां ने इस अवसर पर जिलाधीाशका भव्य स्वागत किया। वहीं जिलाधीश ने क्षेत्र के लोगों को एस.डी.एम. कार्यलय खुलने के लिए बधाई भी दी। इस मौके पर संगठनात्मक जिला नूरपुर अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानीयां, पूर्व प्रत्याशी कमल किशोर ,युकां मंडल इन्दौरा अध्यक्ष डाक्टर अभिषेक ठाकुर, युवा नेता मालेंद्र राजन, योजना विकास एवं बीस सूत्रीय विभाग के प्रदेश सदस्य सुधीर कटोच, पूर्व विधायक बोध राज, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच, जम्मू-कश्मीर प्रभारी  मनमोहन कटोच, भूपाल कटोच, वरिष्ठ नेता डा. अशोक, जिला परिषद देवेंद्र मनकोटिया, ठाकुर जर्म सिंह, रमेश जिला परिषद व समाजसेवी अभिमन्यु कंवर आदि सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।