CM ने ढालपुर में किया क्राफ्ट मेले का शुभारंभ, कुल्लू वासियों को दी करोड़ों की सौगात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 04:35 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): 2 दिवसीय कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में भारत सरकार व प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय क्राफ्ट मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने देशभर के सैंकड़ों हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा क्राफ्ट बाजार में लगाए करीब 150 स्टालों का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 2.79 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन व बहुतकनीकी महाविद्यालय सेऊबाग में 11.41 करोड़ के अकादमिक खंड-बी भवन तथा इसी महाविद्यालय में 9.73 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 120 बिस्तरों की क्षमता के छात्रावास का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सरवरी में 56 लाख रुपए की लागत से निर्मित सरवरी फुट ब्रिज व 50 करोड़ की लागत से निर्मित अंतर्राजीय बस अड्डा का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री अटल सदन के सभागार में पहुंचे जहां पर कुल्लू जिला देवी-देवता कारदार संघ ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अटल सदन में जनसभा को संबोधित करते हुए कारदार संघ द्वारा उठाई विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।  
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image

4 वर्षों में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास को प्रदान की गति

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में 75 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की परिस्थिति के बावजूद प्रदेश में विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया और पिछले 4 वर्षों में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास को गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हथकरघा हस्तशिल्प कारोबार से जुड़े देश के कारोबारियों को प्रोत्साहन देने के भारत और प्रदेश सरकार द्वारा 10 दिवसीय क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि हथकरघा हस्तशिल्प कारोबारियों को सशक्त करने के लिए सरकार की तरफ से भी स्वयं सहायता समूह के लिए 25 हजार रुपए की राशि का बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं से प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, कन्या विवाह के लिए अनुदान योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंवन योजना के प्रोत्साहन बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंवन योजना के तहत 35 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
PunjabKesari, CM Jairam Thakur Image

आम आदमी पार्टी पर ली चुटकी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के मंडी रैली को लेकर पूछे सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली, पंजाब और हिमाचल में बहुत अंतर है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहाड़ में चढ़ते-चढ़ते सांस फूलती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News