CM जयराम ठाकुर ने सहायक केंद्रीय पुलिस कैंटीन का किया शुभारंभ

Sunday, Dec 16, 2018 - 12:04 PM (IST)

 

धर्मशाला/डरोह : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को पुलिस लाइन धर्मशाला में सहायक केंद्रीय पुलिस कैंटीन का शुभारंभ किया। यह कैंटीन पुलिस विभाग द्वारा सेना कैंटीन की तर्ज पर चलाई जाएगी, जिससे पुलिस कर्मियों के परिवारों के सदस्यों के लिए घरेलू सामान की आवश्यकता की पूर्ति होगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी व पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे। पी.टी.सी. डरोह में खुली सैंट्रल पुलिस कैंटीन : पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में सैंट्रल पुलिस कैंटीन खुलने से पुलिस कर्मियों के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के पैरामिलिटरी से सेवानिवृत्त व सेवाएं दे रहे सैनिकों ने राहत की सांस ली है। पी.टी.सी. डरोह में खुली कैंटीन का पी.टी.सी. के एस.पी. रमेश चंद्र छाजटा, एडीशनल एस.पी. प्रवीण धीमान व डी.एस.पी. कुलदीप ने निरीक्षण किया।

kirti