CM जयराम ने निभाया वायदा, कुल्लू में मल्टीपर्पज भवन का किया शिलान्यास

Tuesday, Dec 25, 2018 - 03:40 PM (IST)

कुल्लू: मंगलवार कुल्लू में एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता को करोड़ों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कुल्लू में मल्टीपर्पज भवन का शिलान्यास किया। यह भवन साढ़े 5 करोड़ रुपए से बनेगा। वहीं यहां स्थित डी.सी. कार्यालय के जीर्णोद्धार की भी मुख्यमंत्री आधारशिला रखी।

बता दें कि कुल्लू में मल्टीपर्पज भवन की घोषणा मुख्यमंत्री ने दशहरा उत्सव के दौरान की थी। इससे पहले भुंतर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री लगवैली के लिए रवाना हुए जहां पर उन्होंने डुपकन से डुंखरी गाहर सड़क का भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय पहुंचकर अटल सदन का भी लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, एच.पी.एम.सी. के उपाध्यक्ष राम सिंह, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

Vijay