इन्वैस्टर मीट की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM, बोले- एक अच्छी शुरूआत हो रही है इसे होने दीजिए

Tuesday, Nov 05, 2019 - 09:28 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): प्रदेश में इन्वैस्टर मीट के जरिए एक अच्छी शुरूआत हो रही है इसे होने दीजिए और इससे प्रदेश का भला होगा। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को धर्मशाला पहुंचने पर यह बात कही। इन्वैस्टर मीट की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 में मध्य प्रदेश में इन्वैस्टर मीट हुई है, पंजाब और राजस्थान राज्य इन्वैस्टर मीट करने वाले हैं, जहां कांग्रेस की सरकारें हैं। इससे पहले कांग्रेस की सरकार ने हिमाचल में इन्वैस्टर मीट और इन्वैस्टर्स को आकर्षित करने के लिए पूरे देश का दौरा किया लेकिन इन्वैस्टमैंट कुछ भी नहीं आई। उन्होंने कहा कि ऐसे गंभीर प्रयास पहली बार हो रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस को प्रदेश हित में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस इन्वैस्टर मीट में सभी केंद्रीय नेताओं को न्यौता दिया गया है। 

एम.ओ.यू. का अर्थ यह नहीं इन्वैस्टमैंट आ गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि एम.ओ.यू. का यह अर्थ नहीं है कि इन्वैस्टमैंट आ गया है बल्कि इसमें से इन्वैस्टमैंट आता है। पूरे देश और दुनिया में यही परंपरा है, पहले एम.ओ.यू. होते हैं और इन्वैस्ट करने वाला विचार करता है और सोचकर इन्वैस्टमैंट करता है। हमारी यही सबसे बड़ी पूंजी है कि हिमाचल का वातावरण अच्छा है, कानून व्यवस्था अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है। पॉलिसी में हमने कई बदलाव किए हैं और इन्वैस्टर हिमाचल के प्रति आकॢषत हुए हैं। उन्होंने कहा कि 1500 की कैपेसिटी और 2500 के लगभग पंजीकरण हुआ है इस पर सी.एम. ने कहा कि इवैंट साइट पर और भी हाल बने हैं, वहां बैठने की व्यवस्था होगी, जहां बड़ी स्क्रीन लगेगी और वो इन्वैस्टर मीट को देख पाएंगे। 
 

Ekta