तोजिंग नाला में लापता 3 लोगों का नहीं लग पाया सुराग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 04:39 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी के तोजिंग नाला में लापता चल रहे 3 लोगों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि रेस्क्यू टीम लगातार लापता लोगो की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नही मिल पाई है। वही, बीआरओ के लापता चल रहे जेई राहुल की तलाश में उसके परिजन भी लाहौल घाटी पहुंच गए है। राहुल के चाचा धर्मेंद्र पांडे भी रेस्क्यू टीम के साथ दिन भर नाले में तलाश करते रहे लेकिन उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिल पाई। बीते मंगलवार शाम को बीआरओ ने तैनात जेई राहुल कुमार, जेसीबी में डोजर चालक व दो हेल्पर के साथ उदयपुर से तांदी की ओर आ रहा था। जब तोजिंग नाले में पहुंचा तो पानी बढ़ा हुआ था। पानी में गाड़ी फंसी देख बीआरओ के सभी जवान गाड़ी में बैठे लोगों की मदद में जुट गए। उसी समय बाढ़ का पानी बढ़ गया और सभी को अपने साथ बहकर ले गया। 23 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र रामानुज पांडे थाना सुजरा जिला लखी सराय बिहार का रहने वाला है। पिता रामानुज पांडे गांव में खेतीबाड़ी कर परिवार पालते हैं। चाचा धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि वह भी टीम के साथ अपने लापता भतीजे की तलाश कर रहे है। राहुल के बाढ़ में लापता होने की खबर सुनकर सभी परिजन सदमे में हैं। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि शेष लापता लोगों की तलाश जारी है। खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। लापता लोगों का सुराग लगने तक सर्च अभियान जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News