कोटखाई में बादल फटने से तबाही, मलबे में दबी कई गाड़ियां (Watch Video)

Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:05 PM (IST)

शिमला (विकास): हिमाचल में पिछले चार दिनों हो रही भारी बारिश से तबाही का मंजर सामने आ रहा है। मंगलवार शाम कोटखाई के क्यारी इलाके में बादल फटा।लोगों ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद हुई भारी बारिश से अचानक पहाड़ से पानी के साथ मलबा सड़क तक पहुंच गया। क्यारी बस स्टैंड में करीब आधा दर्जन गाड़ियां मलबे में दब गईं और वहां दुकानों में मलबा आ गया।


अचानक ऐसा मंजर देखकर चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। बस स्टैंड के पास बनी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। लोगों को अपनी गाड़ियां तक निकालने का समय नहीं मिला। इसके अलावा नुकसान सेब के बगीचों में भी हुआ है। यहां लोगों के बगीचे बहाव में बह गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। 

Ekta