कपड़े की दुकान में भड़की आग, लाखों का नुकसान

Friday, Nov 20, 2020 - 12:00 PM (IST)

कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू  के लोअर ढालपुर में एक दुकान में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुइ्र है। आग लगने के कारण करीब 2 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग पर जल्द काबू पाने के कारण आसपास की दुकानें भी जलने से बच गई अन्यिा बड़ा हादसा हो सकता था।

फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह के समय मिली और जानकारी मिलते ही उनके टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में संजय कुमार पुत्र ईश्वर नारायण शाह वार्ड नंबर 6 लोअर ढालपुर की रेडीमेड दुकान में कपड़े आदि जल गए जिसमें करीब 2 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है जबकि दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया जिस कारण करीब एक करोड़ की संपत्ति को बचाया जा सका है। उन्होंने बताया कि अगर यह आग की घटना बड़ा रूप धारण करती तो पूरा कांप्लैक्स इसकी चपेट में आ जाता, जिसमें 16 दुकानें शामिल थी इन दुकानों में मोबाइल, ज्वैलरी, कपड़े आदि विक्रेताओं की दुकानें शामिल थी जिन्हें बचाया गया है।
 

prashant sharma