लद्दाख में नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ हुआ नरोपा महोत्सव का समापन

Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:09 PM (IST)

शिमला: हिमालय क्षेत्र के सबसे बड़े बौद्ध महोत्सव नरोपा महोत्सव का समापन लद्दाख के लिए नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ हुआ। 299 लद्दाखी महिलाओं ने प्रसिद्ध नृत्य ‘शोंडोल’ पर खूबसूरत परफोर्म करते हुए ‘सबसे बड़े लद्दाखी नृत्य’ का खिताब हासिल किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी स्वप्निल डांगरीकर नरोपा महोत्सव की आयोजन समिति के चेयरमैन खमतक रिनोपचे को प्रमाणपत्र दिए। समापन अवसर पर महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें जाने-माने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य से लेकर पॉप म्यूजिक में शानदार परफॉर्मैंस दिया। नरोपा महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परमपूज्य दु्रकपा रिनोपचे ने सभी लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना के साथ पहले दिन की शुरूआत की। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, तीरंदाजी प्रतियोगिता, फैशन शो का आयोजन हुआ।

नरोपा के ‘ताज आभूषण’ के अनावरण के साथ हुई महोत्सव की शुरूआत
महोत्सव की आधिकारिक शुरूआत नरोपा के ‘ताज आभूषण’ के अनावरण के साथ हुई, इस मौके पर बुद्ध पर परा के प्राचीन आध्यात्मिक अवशेषों का भी अनावरण किया गया। महोत्सव के पांचों दिन इन दुर्लभ कलाकृतियों को दर्शकों एवं तीर्थयात्रियों के लिए डिस्पले पर रखा गया था। ‘ताज आभूषण’ नरोपा के प्रसिद्ध सिक्स बोन ओर्नामैंट (मुकुट, माला, कुंडल, कंगन, सेरलाखा और एप्रोन) में से एक है। यह बौद्ध धर्म के सबसे सम्मानित अवशेषों में से एक है। महोत्सव के दौरान नए एक वर्षीय, पोस्ट-ग्रैजुएट अकादमिक प्रोग्राम नरोपा फैलोशिप की शुरूआत की गई। हिमालय के सबसे बड़े खजाने-बुद्ध अमिताभ की सबसे बड़ी सिल्क कढ़ाई कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र रही। 70 फुट ऊंची यह कारीगरी कुछ खास कार्यक्रमों में ही पेश की जाती है।

Vijay