कोरोना का डर : कुल्लू में सभी होटल, रेस्तरां और होम स्टे तुरंत बंद करने के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 04:32 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुल्लू जिला में सभी होटलों, रेस्तरां, गैस्ट हाऊसों और होम स्टे को तुरंत सैनिटाइज तथा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता है, पिछले कुछ दिनों में ही भारत के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। हिमाचल में भी 2 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है, इसलिए हर नागरिक को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में भी संक्रमण की आशंका को देखते हुए सभी होटलों, रेस्तरां, गैस्ट हाऊसों और होम स्टे को तुरंत सैनिटाइज तथा 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले होटल व्यवसायियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला दंडाधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे विभिन्न दिशा-निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना करें तभी हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News