HPSSC : नादौन के इन 2 केंद्रों में 513 अभ्यर्थियों ने दी क्लर्क भर्ती की परीक्षा

Monday, Sep 19, 2022 - 12:26 AM (IST)

नादौन (जैन): टीआर डीएवी पब्लिक स्कूल कांगू में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड-962 क्लर्क की परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में की गई, जिसमें 600 अभ्यर्थियों में से 361 अभ्यर्थी उपस्थित और 239 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने अपने भाग्य को आजमाने के लिए इस परीक्षा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखकर परीक्षा का सफल आयोजन हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नादौन में भी इस परीक्षा का आयोजन किया गया। कन्या विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया शास्त्री ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर क्लर्क भर्ती परीक्षा विद्यालय प्रमुख प्रधानाचार्या मंजू रानी और विद्यालय प्रशासन की देख-रेख में सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही स्थानीय विद्यालय के अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों के पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश दिया गया। 

परीक्षा उप अधीक्षक परमजीत सिंह और अजय नन्दा के अनुसार कन्या विद्यालय में सभी उचित नियमों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न की गई और सभी अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा के संचालन हेतु परीक्षा के नियमों का पालन करके सहयोग प्रदान किया। इस केंद्र में 240 में से 152 अभ्यर्थियों ने क्लर्क भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया और 88 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर नादौन के नायब तहसीलदार ने परीक्षा केंद्र का औपचारिक निरीक्षण भी किया तथा यहां की व्यवस्थाओं की जांच की। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay