लिपिक पद 156 और आवेदन 97000, हाय रे बेरोजगारी!

Sunday, Oct 28, 2018 - 09:42 AM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 4 नवम्बर को ली जाने वाली क्लर्क-692 की परीक्षा के लिए 97000 से अधिक  अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिनमें से 10115 आवेदन फीस प्राप्त न होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं। क्लर्क के 156 पदों को भरने के लिए इस बार रिकार्ड तोड़ आवेदन हुआ है। बता दें कि इससे पहले किसी भी पोस्ट कोड के लिए 60000 से अधिक आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं परंतु यह पहली बार है जब किसी पोस्ट के लिए 97000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस हिसाब से क्लर्क की एक पोस्ट के लिए 560 अभ्यर्थी लड़ेंगे।

वैब पर अपलोड करदिए गए हैं अनुक्रमांक
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा फीस देय न होने के कारण रद्द हुए आवेदनों की लिस्ट 21 अक्तूबर को वैब पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी यदि फीस देय होने का प्रमाण चयन आयोग को देता है तो मैन्युअली उसका रोल नं. जारी कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा क्लर्क की परीक्षा के लिए 87,464 अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक वैब पर अपलोड कर दिए गए हैं। जहां से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा शिमलाजिला से प्राप्त हुए हैं आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार क्लर्क के 156 पदों के लिए सबसे ज्यादा आवेदन शिमला जिला से प्राप्त किए गए हैं। शिमला से कुल 25000 अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वहीं दूसरे स्थान पर कंगड़ा से तथा तीसरे स्थान पर मंडी जिला से आवेदन प्राप्त किए गए हैं।

kirti