नाहन में स्टूडेट्स ने की 150 साल पुरानी सैरगाह की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश

Saturday, Mar 23, 2019 - 03:31 PM (IST)

नाहन(सतीश): नाहन शहर की पर्यावरण सोसायटी ने स्वच्छ भारत मिशन की ओर कदम बढ़ाते हुए पीजी कॉलेज नाहन के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्वच्छता के लिए अपनी एक अलग पहचान रखने वाले नाहन शहर की 150 साल पुरानी ऐतिहासिक शमशेर सैरगाह में पर्यावरण सोसायटी की देखरेख में पीजी कॉलेज नाहन के करीब 125 छात्र-छात्राओं ने डेढ़ किलोमीटर के दायरे में सफाई की। छात्र-छात्राओं ने सड़क किनारे फेंके गए खाने-पीने वाले सामान के रेपर्स और सूखे कूड़े को इकट्ठा किया।

पर्यावरण सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सुरेश जोशी ने बताया कि आने वाले समय में शहर के अलग-अलग हिस्सों में सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि शहर की अपनी छवि बरकरार रहे। शहर को स्वच्छ रखने के मकसद से पीजी कॉलेज नाहन के छात्रों ने इस सफाई अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया। छात्रों ने लोगों से आग्रह किया कि इस ऐतिहासिक सैरगाह को स्वच्छ रखें और कूड़ा-कचरा नगर पालिका की ओर से रखे डस्टबिन में ही डालें और शहर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें। बता दें कि नाहन शहर की 150 साल पुरानी इस शमशेर सैरगाह में सुबह शाम काफी संख्या में लोग टहलने आते हैं। जबकि इस सैरगाह में बिखरा कूड़ा लोगों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसलिए पर्यावरण सोसायटी ने छात्रों के साथ मिलकर इस स्थान पर सफाई अभियान चलाया ताकि लोग स्वच्छ और साफ वातावरण में टहल सकें।

kirti