सिरमौर में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, बदबू से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

Saturday, Jul 06, 2019 - 12:40 PM (IST)

सिरमौर (रोबिन) : स्वच्छ भारत के धज्जियां इन दिनों कफोटा बाजार के दुकानदार सरेआम उड़ा रहे हैं। क्योंकि यहां पर सड़कों पर गंदगी के बुरे हाल है। बता दें कि दुकानदार अपनी सारी गंदगी सड़क पर फेंक देते हैं। यही नहीं मीट की दुकान व कटिंग करने वाले दुकानदार अपनी दुकानों की गंदगी बाहर सड़क पर फेंक देते हैं। जिससे लोगों को पैदल चलने में बड़ी परेशानी होती है। सड़क पर बदबू इतनी ज्यादा है कि लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। गंदगी को देखते हुए व्यापार मंडल वह स्थानीय प्रधान ने कफोटा बाजार का दौरा किया और दुकानदारों को सफाई करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि गंदगी क्षेत्र में बढ़ती रहेगी तो बीमारी भी ज्यादा बढ़ेगी।

दुकानदारों का कहना है कि एक और केंद्र व प्रदेश सरकार सफाई के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। सफाई रखने के लिए सुविधाएं भी देनी होती है ना तो यहां पर कहीं डस्टबिन नजर आ रहा है और ना ही दुकान की गंदगी को जलाने के लिए कोई जगह दी गई है। व्यापार मंडल की टीम गंदगी फैलाने वाले इन दुकानदारों के पास जाकर उन्हें जागरूक कर रही है कि सफाई का विशेष ध्यान रखें अन्यथा आप के ऊपर कार्यवाई की जाएगी। साथ में व्यापार मंडल ने आश्वासन दिया है कि यहां के बाजार को गंदगी से दूर रहने के लिए हमेशा आगे रहेंगे।पंचायत प्रधान ने कहा कि यदि कोई दुकानदार गंदगी फैलाता नजर आया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसका चालान काटा जाएगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में डस्टबिन लगाने का आश्वासन दिया। हालांकि बाजार से बाहर दो डस्टबिन लगाए गए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी एक दो डस्टबिन और लगाने का वादा पंचायत प्रधान ने किया है।

kirti