वैंटीलेटर खरीद मामले में स्वास्थ्य विभाग को मिली क्लीन चिट

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 11:27 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कोरोना संकट के बीच की गई वैंटीलेटर खरीद में स्वास्थ्य विभाग को क्लीन चिट मिल गई है। इसके लिए गठित जांच समिति की तरफ से सरकार को रिपोर्ट सौंप दी गई है, जिसमें अनियमितता के आरोपों से इंकार किया गया है। अब वैंटीलेटर खरीद मामले में बाद पीपीई किट्स रिपोर्ट का इंतजार है, जिसकी विजीलैंस की तरफ से जांच की जा रही है। पीपीई किट्स मामले में नैतिकता का हवाला देते हुए ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पद से त्यागपत्र दिया था। इसी तरह सचिवालय में सैनिटाइजर खरीद मामले की रिपोर्ट का भी इंतजार है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने वैंटीलेटर खरीद के मामले विभाग को क्लीन चिट मिलने की पुष्टि की है।

वैंटीलेटर खरीद पर उठे थे सवाल

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग में 10 वैंटीलेटर खरीदने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में मार्च माह में कमेटी का गठन किया गया और कमेटी की सिफारिशों के आधार पर गत 15 अप्रैल तक 10.29 लाख रुपए प्रति वैंटीलेटर की दर से खरीद की गई। इसी दौरान सोशल मीडिया में भी वैंटीलेटर खरीद को लेकर सवाल उठे और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाए। इसके बाद सरकार की तरफ से निदेशक उद्योग व भंडार नियंत्रक की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया, जिसमें निदेशक चिकित्सा शिक्षा, आईजीएमसी के प्रिंसीपल और निदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय में तैनात उप निदेशक वित्त को शामिल किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News