क्लासरूम में कुंडली मार बैठे थे 3 सांप, बाल-बाल बचे बच्चे

Wednesday, Oct 17, 2018 - 02:32 PM (IST)

गग्गल (अनजान): जाको राखे साइयां, मार सके न कोय वाली कहावत मंगलवार को कांगड़ा जिले के बगली की रा.व.मा. पाठशाला में उस समय चरितार्थ हो गई जब स्कूल के एक कमरे में इकट्ठे 6-6 फुट लंबे 3 सांप निकले। सांप को देख स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। ग्राम पंचायत बगली के प्रधान अश्विन कुमार तथा स्कूल के शिक्षक आशीष मोगरां ने बताया कि स्कूल में पेंट आदि का काम चलने के कारण कमरे में बच्चे आदि नहीं थे। पेंटर काम कर रहे थे जिनकी नजर सांपों पर पड़ी। यह सांप कमरे से बाहर नहीं निकले थे, वरना किसी को भी यह सांप अपना निशाना बना सकते थे। कड़ी मशक्कत के बाद सांपों पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि कमरे में सांप होने की भनक पेंटरों को पिछले कल ही लग गई थी लेकिन वे सांप पकड़ में आज आए। 
 

Ekta