सोलन में शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Sunday, Apr 29, 2018 - 04:50 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):शास्त्रीय संगीत के प्रचार और कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सोलन में गुरु-शिष्य परंपरा एवं शास्त्रीय संगीत संस्था द्वारा आयोजित दसवी संगीत प्रतियोगिता का आज सम्पन हुआ । इस समापन समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ।  प्रतियोगिता में सोलन ,शिमला और सिरमौर से आये 50 के करीब प्रतिभागियों अपनी प्रस्तुति दी। बताया जा रहा है कि दोदिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कनिष्ट व वरिष्ठ वर्ग के शास्त्रीय संगीत, भजन गायन एवं वाद्य वादन के मुकाबले करवाए गए। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह की खूब तालिया बटोरी। 

संस्था पिछले 10 वर्षो से कलाकरो को मंच प्रदान कर रही 
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था पिछले 10 वर्षो से कलाकरो को मंच प्रदान कर रही है। जिससे कलाकरो का हौसला बढ़ता है उन्होंने कहा की यह संस्था कलाकारों की छुपी हुई प्रतिभा को तराशने का काम कर रही है और जिसके चलते संगीत के क्षेत्र में प्रदेश के कलाकार बाहरी राज्यों में भी अपनी कला का लोहा मनवा रही है।
 

kirti