AIIMS में जल्द शुरू होंगी MBBS के तीसरे बैच की कक्षाएं
punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 11:22 PM (IST)
बिलासपुर (राम सिंह): अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. दिनेश वर्मा ने कहा कि इस स्वास्थ्य संस्थान का फिजियोलॉजी विभाग अपने छात्रों को मैडीकल फिजियोलॉजी के क्षेत्र में सीखने और आगे बढ़ने के सर्वोत्तम अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह विभाग अपने अनुसंधान क्रियाकलापों के माध्यम से स्थानीय समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में भी कार्यरत है। वर्तमान में एमबीबीएस के द्वितीय बैच की नियमित कक्षाएं चल रही हैं एवं तीसरे बैच के प्रवेश के साथ ही उनकी कक्षाएं भी जल्दी ही शुरू हो जाएंगी। इसके अतिरिक्त विभाग वर्ष 2023 से फिजियोलॉजी में एमडी का स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। विभाग में स्नातकोत्तर प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए विभिन्न प्रयोगशालाएं भी स्थापित की जा रही हैं जिसमें ऑटोनोमिक फंक्शन्स, एक्सरसाइज एवं न्यूरोफिजियोलॉजी आदि प्रयोगशालाएं शामिल हैं। अस्पताल सेवाओं के उद्देश्य से इन प्रयोगशाला सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
नवम्बर के अंत तक शुरू हो जाएगी ऑटोनोमिक फंक्शन्स लैब
उन्होंने कहा कि नवम्बर, 2022 के अंत तक ऑटोनोमिक फंक्शन्स प्रयोगशाला अस्पताल सेवाओं के लिए शुरू हो जाएगी। विभाग वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हाइपोथायरायडिज्म और जीवन शैली से संबंधित बीमारी में अनुसंधान की दिशा में काम किया जा रहा है। विभाग के चिकित्सक शिक्षकों ने योग, चिकित्सा शिक्षा आदि से संबंधित विभिन्न अनुसंधान परियोजनाएं प्रस्तुत कीं और कहा कि वे समाज के लाभ के लिए ऑटोनोमिक फंक्शन्स, एक्सरसाइज एवं न्यूरोफिजियोलॉजी आदि क्षेत्रों में भविष्य में अनुसंधान के माध्यम से अपना योगदान देंगे।
मनोचिकित्सा विभाग में 1-1 सहायक प्रोफैसर व वरिष्ठ रैजिडैंट कार्यरत
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. दिनेश वर्मा ने कहा कि वर्तमान में मनोचिकित्सा विभाग में एक सहायक प्रोफैसर और एक वरिष्ठ रैजिडैंट कार्यरत हैं। विभाग सामान्य मनोरोग और नशा मुक्ति बाहरी सेवाएं चला रहे हैं। निकट भविष्य में इंडोर मनोरोग और नशामुक्ति सेवाएं शुरू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि अगले 3-4 महीनों में विभाग द्वारा इलैक्ट्रो-कंवल्सिव थैरेपी द्वारा उपचार उपलब्ध कराने की संभावना है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

