Himachal: शिमला में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट का Video वायरल

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 06:43 PM (IST)

शिमला (संताेष): पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटन सीजन के बीच एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राजधानी के सबसे व्यस्त और प्रसिद्ध स्थल, रिज मैदान के पास पर्यटकों और कुछ स्थानीय युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल नैटवर्किंग साइटों पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर की शांति व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार यह घटना रिज के साथ लगते रिट्ज सिनेमा के पास वाली सड़क पर हुई। वायरल हो रहे वीडियो में दो गुटों के बीच पहले किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई जाे देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। सड़क पर हो रहे इस हंगामे को देखकर आसपास भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो को खंगाला जा रहा है ताकि मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह विवाद किस बात को लेकर शुरू हुआ था और इसमें गलती किसकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay