हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों में झड़प, नहीं जला पाए शांता का पुतला (Pics)

Wednesday, Oct 16, 2019 - 08:34 PM (IST)

नाहन (सतीश): नाहन में लिटफेस्ट को लेकर विरोध कर रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच  झड़प हो गई। दरअसल लिटफेस्ट को लेकर शांता कुमार द्वारा की गई टिप्पणी पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता यहां शांता कुमार का पुतला फूंक रहे थे। इसी दौरान पुलिस कर्मियों और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के बीच छीना झपटी हुई। हालांकि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पुतला फूंकने में नाकामयाब रहे क्योंकि पुतला फूंकने से पहले ही पुलिस कर्मियों ने छीन लिया।

शांता कुमार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता

हिंदू जागरण मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवनीत ने बताया कि कसौली में चल रहे लिटफेस्ट में देश के कई साहित्यकारों द्वारा देश विरोधी बातों का बखान किया जा रहा है, जिसमें अनुच्छेद 370 जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को हटाने के विरोध की बात भी कही गई। मगर जब इस बात का विरोध हिंदू जागरण मंच द्वारा किया जाता है तो पूर्व सांसद शांता कुमार का बयान आता है कि यह लिटफेस्ट जारी रहना चाहिए, ऐसे में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता शांता कुमार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

शांता कुमार और सतपाल सत्ती के खिलाफ नारेबाजी

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नाहन में रैली भी निकाली, जिसमें शांता कुमार और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के खिलाफ नारेबाजी की गई। हिंदू जागरण मंच का कहना है कि सतपाल सत्ती भी शांता कुमार के बयान का समर्थन कर रहे हैं, जिसे हिंदू जागरण मंच बर्दाश्त नहीं करेगा तथा 17 अक्तूबर को हिंदू जागरण मंच प्रदेश भर में शांता कुमार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।

Vijay