कोविड ने वाथु की लड़ी पर लगा दी पर्यटकों के लिए रोक

Sunday, Mar 28, 2021 - 02:01 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : पौंग झील के किनारे ऐतिहासिक मंदिर वाथू की लड़ी में हर दिन पर्यटकों का काफी जमावड़ा लगने से कोरोना को न्योता देने की सम्भावना बन रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते तथा कुछ शरारती तत्वों द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन करके स्पीकरों की तीव्र आवाज में संगीत चला कर हुड़दंग मचाया जा रहा है। जिसकी शिकायत एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा को मिलने पर उन्होंने वाथु की लड़ी में तुरंत औचक निरीक्षण किया, परन्तु उनको देखते ही हुड़दंगवाजी तितर बितर हो गए।एसडीएम ज्वाली कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें वाथु की लड़ी में कुछ शरारती तत्वों के हुड़दंग मचाने की शिकायत मिली। जिसके चलते  वाथु की लड़ी में पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पर्यटकों का जमावड़ा देखते हुए तथा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने हेतु वाथु की लड़ी में तत्काल प्रभाव से पर्यटकों के घूमने पर 4 अप्रैल तक  प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति झील के किनारे व बाथू की लड़ी में घूमने नहीं जाएगा। उन्होंने वाथु की लड़ी में  दुकानदारों, पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि 4 अप्रैल तक कोविड 19 के नियमों  का पालन करते हुए वाथु की लड़ी में न जाए। उन्होंने चेताया है कि अगर कोई भी व्यक्ति इसके बावजूद वहां कोई जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma