पालमपुर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी पहली बार यह सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

Saturday, Jul 27, 2019 - 01:11 PM (IST)

पालमपुर : नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में डायलिसिस करवाने वाले रोगियों को नि:शुल्क इंजैक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। वर्तमान में जिला स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों में ही यह सुविधा उपलब्ध है। पालमपुर चिकित्सालय में अब पहली बार यह सुविधा उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एरिथ्रोपॉयोटिन इंजैक्शन डायलिसिस के दौरान रोगी को लगाया जाता है। यह इंजैक्शन बाजार में महंगे दामों पर मिलता है। ऐसे में नियमित रूप से डायलिसिस करवाने वाले रोगियों विशेषकर कम आय वाले रोगियों को हर बार इंजैक्शन खरीदने में परेशानी आती है।

एम.एस. डा. विनय महाजन ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में इस इंजैक्शन की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने की औपचारिकताओं को पूरा करना आरंभ कर दिया है तथा शीघ्र ही डायलिसिस करवाने आने वाले रोगियों को यह इंजैक्शन नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में डायलिसिस रोगियों को नि:शुल्क एरिथ्रोपॉयोटिन इंजैक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।



 

kirti