इस बार सोलन City Council ने पास किया 95 करोड़ रूपए का बजट, लोगों को मिली यह सौगात

Friday, Feb 22, 2019 - 01:01 PM (IST)

सोलन(चिन्मय) : सोलन नगर परिषद ने करीब 95 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। गौरतलब है कि यह बजट मोमबत्ती की रौशनी में पारित किया गया और सोलन शहर के विकास की इबारत अंधेरे में लिखी गई। दरअसल बजट में नगर परिषद की आय बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सोलन वासियों को अब दो पानी के कनेक्शन मिल सकेंगे । लेकिन फ्लैट्स मालिकों को केवल एक कनैक्शन ही मिल पाएगा। वहीं नए कूड़ेदान खरीदने की बात की गई। लेकिन कुछ पार्षदों ने इस बात का विरोध किया गया। उन्होंने आपत्ति जताई कि बिना किसी अनुमति के पुराने कूड़ेदान बेचे गए हैं। जिस पर पार्षदों ने जांच की मांग की।वहीं इस मौके पर उन लोगों के पानी के कनेक्शन काटने के निर्णय लिए गए जो पिछले कई वर्षों से पानी के बिल का भुगतान नहीं कर रहे। वहीं शहर में बिना अनुमति के लगे टावरों को गिराने का निर्णय लिया गया।

अधिक जानकारी देते हुए सोलन नगर परिषद के अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस बार करीबन 95 करोड़ रूपए का बजट पास किया गया। जिसमें नगर परिषद के 93 करोड़ रूपए के अनुमानित खर्चे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नगर परिषद सोलन शहर में कई पार्किंग का निर्माण करेगी और पार्कों की हालत को सुधारेगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की मुख्य आमदनी का माध्यम पार्किंग , हाउस टैक्स और दुकानों से आने वाला किराया रहेगा।

kirti