एक बार फिर लौटेंगी ऐतिहासिक शहर नाहन की स्वच्छता, नगर परिषद ने शुरू की यह मुहिम (Video)

Sunday, Mar 03, 2019 - 12:58 PM (IST)

नाहन(सतीश) : किसी जमाने में अपनी सफाई के लिए मशहूर नाहन शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नगर परिषद नाहन में जहां घर-घर से कूड़ा उठा रही है। वहीं नगर परिषद शहर वासियों को कचरे के लिए दो दो बैग बांट रही है। जिसके चलते एक बैग में ठोस कचरे को रखने की व्यवस्था होगी। जबकि दूसरे बैग में गीला कचरा रखा जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस मुहिम की शुरुआत शहर के वार्ड नंबर 9 से की गई है।

महिला समूह ने घर व दुकानों पर अनेकों का आवंटन कार्य शुरू किया। स्थानीय लोग नगर परिषद की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं और इनका कहना है कि इससे सफाई में काफी मदद मिलेगी। धीरे-धीरे शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर लौट रही है। देखना यह होगा कि कब नाहन शहर को अपनी पहचान मिल पाती है।

kirti