इस शहर को नगर परिषद का तोहफा

Sunday, Feb 19, 2017 - 04:39 PM (IST)

जोगिंद्रनगर : कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष के शासन में जोगिंद्रनगर वासियों को पहली बार कोई तोहफा मिला है। शुक्रवार को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में स्थानीय नगर पंचायत का दर्जा बढ़ाकर नगर परिषद किए जाने से लोगों में खुशी का माहौल है। मंत्रिमंडल ने दर्जा बढ़ाने के साथ ही नगर परिषद के लिए कार्यकारी अधिकारी के पद को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। पूर्व नगर पंचायत द्वारा इस आशय का प्रस्ताव पास कर सी.एम. वीरभद्र को सौंपा था। अप्रैल, 2015 में तत्कालीन उपाध्यक्ष अजय धरवाल की मांग पर शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा की पहल पर सी.एम. ने नगर परिषद की घोषणा की थी।

नगर पंचायत की कुल आबादी 5137
अब क्यास लगाए जा रहे हैं कि सरकार द्वारा शीघ्र ही इस बारे अधिसूचना जारी की जाएगी। मौजूदा पार्षद ही नगर परिषद में कार्य करना शुरू कर देंगे। नगर पंचायत के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह 7 वार्ड ही नगर परिषद के तहत आएंगे और इसमें किसी भी नए क्षेत्र को नहीं जोड़ा गया है। स्थानीय लोगों की भारी मांग पर 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत की कुल आबादी 5137 के आधार पर ही नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा प्रदान कर दिया गया है।

विकास कार्यों में आएगी तेजी
नगर परिषद का गठन होने के बाद शहर के विकास को पहले से अधिक बजट मुहैया होगा जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी। कार्यकारी अधिकारी का पद सृजित होने से विकास कार्यों में अनुवाद करें पारदर्शता आएगी तथा काम गुणवत्ता पूर्वक होंगे।