नगर परिषद का अतिक्रमण पर शिकंजा, 2 दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान (Video)

Friday, Jan 18, 2019 - 04:50 PM (IST)

नाहन (सतीश): करीब 50 हजार की आबादी वाले नाहन शहर में नगर परिषद ने अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले चरण में नगर पालिका ने 2 दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान काटे।

नगर पालिका नाहन में कार्यरत सफाई निरीक्षक अजय गर्ग ने बताया कि नाहन बाजार की गलियां तंग होने के कारण यहां दुकानदारों को दुकान के आगे सामान रखने की इजाजत नहीं है। बाजार में दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर अपनी दुकानों के आगे सामान रखते हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इसके चलते नगर पालिका समय-समय पर दुकानदारों को हिदायत भी देती रहती है।

Vijay