हिमाचल पहुंची हरियाणा रोडवेज कर्मियों के आंदोलन की चिंगारी, CITU ने किया समर्थन

Saturday, Oct 20, 2018 - 04:48 PM (IST)

नाहन (सतीश): हरियाणा सरकार के खिलाफ स्थानीय रोडवेज कर्मियों के आंदोलन की चिंगारी अब हिमाचल भी पहुंच गई है। सीटू की सिरमौर इकाई ने रोडवेज कर्मियों के समर्थन में शनिवार को सीटू की सिरमौर इकाई ने डी.सी. सिरमौर के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। इकाई के जिला महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारी विरोधी है। यही नहीं, कर्मचारियों पर अमानवीय कार्रवाई करने के भी आरोप लगाए।

हरियाणा सरकार ने प्रताड़ित किए हजारों कर्मी व मजदूर
हाल ही में कर्मियों की 2 दिवसीय हड़ताल के दौरान हरियाणा सरकार ने हजारों कर्मियों व मजदूरों को बुरी तरह प्रताड़ित किया, जिसमें करीब 400 कर्मियों को गिरफ्तार, 500 कर्मियों को निलंबित तथा 100 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के साथ-साथ 1500 से ज्यादा कर्मियों पर एस्मा लागू किया गया।

एस्मा नहीं हटाया तो होगा बड़ा आंदोलन
इसके विरोध में ट्रेड यूनियनें पूरे देश में विरोध कार्रवाई दर्ज कर रही हैं। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार एस्मा हटाने के साथ-साथ कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को भी वापस ले अन्यथा सीटू बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।

Vijay