कृषि कानून के विरोध में सीटू ने कुल्लू में किया धरना-प्रदर्शन

Friday, Jan 08, 2021 - 10:36 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): भारत सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय कुल्लू में भी प्रदर्शनकारियों ने सीटू के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया। सीटू से जुड़े कार्यकर्ता एवं संबंधित संगठनों के नेताओं और कार्यकत्र्ताओं ने सैंकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की और इस कानून को वापस लेने की गुजारिश की।

डीसी कार्यालय के बाहर सीटू नेताओं ने कहा कि देश की सरकार किसान मजदूरों के हित में काम न करके बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है और उनके फायदे के लिए कानून बना रही है। सीटू की जिला कमेटी के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन के दौरान भारत सरकार द्वारा लागू किए गए कानूनों का विरोध करते हुए 4 श्रम संहिताओं को निरस्त करने की भी मांग की गई। इसके साथ ही पुरानी पैंशन बहाली श्रम कानून को भी निरस्त करने की मांग की गई।

 

Vijay