आऊटसोर्स कर्मियों को समय पर वेतन न मिलने पर सीटू ने जताई नाराजगी

Friday, Jul 27, 2018 - 01:56 PM (IST)

चम्बा : बिजली मजदूर एकता यूनियन (सम्बन्धित सीटू) जिला कमेटी चम्बा ने बिजली बोर्ड में काम करने वाले आऊटसोर्स कर्मचारियों को जून महीने का वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई है। यूनियन के जिला अध्यक्ष डोगरू राम ने बिजली बोर्ड के उदासीन रवैये पर भी कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आज 26 तारीख हो गई और अभी तक वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जब बिजली बोर्ड के अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार से वेतन देरी बारे पूछा जाता है तो सही जवाब नहीं मिलता है। ऐसे में कर्मचारी कहां और किसके पास जाएं। उन्होंने कहा कि यह बिजली बोर्ड की जिम्मेदारी है कि वह देखे कि ठेकेदार या कंपनी ठीक समय पर पेमैंट कर रहे हैं या नहीं। 

यूनियन ने यह भी आरोप लगाया है कि बिजली बोर्ड की लापरवाही के चलते जिला में पिछले दिनों करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई थी। उनके परिवारों की भी आज तक कोई सुध न तो बिजली बोर्ड ने ली और न ही ठेकेदार व कंपनी ने। यूनियन ने मांग की है कि मृतक कामगारों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे के तौर मिलें। उधर, हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता ने बताया कि आऊटसोर्स कर्मचारियों को हर माह वेतन दे दिया जा रहा है। यदि देरी होती भी है तो संबंधित ठेकेदार द्वारा समय पर बिल नहीं भेजे जाने की वजह से होती है। 


 

kirti