वर्करों को शिफ्ट करने पर भड़की CITU, NHPC के कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 11:35 PM (IST)

सैंज (बुद्धि सिंह): घाटी में कार्यरत पार्वती जल विद्युत परियोजना में वर्करों को शिफ्ट करने पर सीटू यूनियन ने एनएचपीसी के कार्यालय परिसर में धावा बोला दिया। परिसर में गेट मीटिंग कर सीटू के बंजार ब्लॉक सचिव अर्जुन सिंह व उनके साथी शेर सिंह, किसान सभा के साथी रवि ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्वती जल विद्युत परियोजना के आला अधिकारी मजदूरों को सैंज से मणिकर्ण के लिए शिफ्ट कर रहे हैं तथा उन्हें बार-बार प्रताड़ित कर रहे हैं। मजदूरों का शोषण यूनियन किसी भी सूरत में होने नहीं देगी। यूनियन कंपनी की मनमानी का विरोध करती है।
सीटू ने पार्वती जल विद्युत परियोजना प्रबंधक को भी सचेत किया है कि आऊटसोर्स ऑफ भर्ती किए गए मजदूरों को कार्यस्थल से 8 किलोमीटर के दायरे से बाहर भेजना बिल्कुल गलत है जिसका यूनियन पहले भी विरोध कर चुकी है। सीटू ने चेतावनी दी है कि अगर 14 दिनों के भीतर इनकी मांगों को नहीं माना गया तो मजबूरन पार्वती जल विद्युत परियोजना कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा और विभिन्न साइटों को भी बंद करना पड़ेगा।