8वें दिन भी नहीं सुधरे हालात, मजदूरों ने कंपनी के विरोध में निकाली रैली

Wednesday, Apr 04, 2018 - 07:23 PM (IST)

मनाली: देश की महत्वपूर्ण रोहतांग सुरंग टनल का कार्य पिछले 8 दिन से बंद पड़ा हुआ है। रोहतांग निर्माण कर रही स्ट्राबेग-एफकान कम्पनी में कार्यरत मजदूर एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं। मजदूरों का कहना है कि कम्पनी उनका शोषण कर रही है और सुविधाएं न देकर मनमानी पर उतर आई है। 600 से अधिक मजदूर अपनी मांगों को लेकर सोलंगनाला में ही डटे हुए हैं। बुधवार को भी इन मजदूरों ने सोलंगनाला में रैली निकाल कर कम्पनी के प्रति रोष प्रकट किया। प्रदेश निर्माण कामगार संघ की रोहतांग टनल परियोजना में कार्यरत मजदूर संघ शाखा रोहतांग प्रोजैक्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि कम्पनी मनमानी पर उतर आई है। उनका कहना है कि वे अपने हक मांग रहे हैं लेकिन कम्पनी उनकी एक नहीं सुन रही।


...तो एस.डी.एम. मनाली से सांझी करेंगे दिक्कतें
कामगार संघ धुंधी के प्रधान धर्मेंद्र, उपप्रधान प्रदीप और महासचिव दलीप ने कहा कि मजदूर 8वें दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे। उन्होंने सोलंगनाला में रोष रैली भी निकाली लेकिन कम्पनी की ओर से कोई भी सार्थक पहल नहीं की गई। इन मजदूर नेताओं का कहना है कि यदि कल भी कम्पनी उनके साथ बातचीत नहीं करती है तो मजदूर एस.डी.एम. मनाली के समक्ष अपनी दिक्कतें सांझा करेंगे।

Vijay